दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। एमडी ड्रग तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस को हथियारों के सौदे का भी सुराग मिला है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अवैध पिस्टल और कारतूस जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने 2 अगस्त को एमडी ड्रग तस्करी के मामले में तुलसी नगर निवासी अंशुल उर्फ भूरी (32) को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान भूरी ने खुलासा किया कि उसके पास मौजूद अवैध पिस्टल अब पंचशील नगर निवासी अमन दाहिया (27) के पास है।
इसके बाद क्राइम ब्रांच ने अमन दाहिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने कबूल किया कि उसने उक्त पिस्टल अर्जुन वार्ड, औबेदुल्लागंज निवासी अंकित कहार (35) को ₹32,000 में बेच दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अंकित को गिरफ्तार कर लिया, और उसके पास से एक अवैध पिस्टल तथा कारतूस भी जब्त किए।
कनेक्शन एमडी ड्रग तस्करी से
इस मामले की खास बात यह है कि अंशुल उर्फ भूरी की गिरफ्तारी एमडी ड्रग तस्करी से जुड़े आरोपियों की निशानदेही पर हुई थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि भूरी, अमन और अंकित का संबंध एमडी ड्रग तस्करी में गिरफ्तार शाहवर और यासीन जैसे बड़े आरोपियों से भी है या नहीं।