दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितोला थाना अंतर्गत बैंक में हुई डकैती के मामले में फरार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम राशि बढ़ा दी है। अपराध क्रमांक 262/2025, धारा 310(2) बीएनएस के तहत दर्ज इस मामले में पहले ₹10,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹30,000 कर दिया गया है।
यह निर्णय मामले की गंभीरता को देखते हुए लिया गया। पुलिस अधीक्षक सम्पत्त उपाध्याय (भा.पु.से.) की अनुशंसा पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) ने नई इनाम राशि की उद्घोषणा की।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब जो भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करेगा, गिरफ्तारी कराएगा, या ऐसी सूचना देगा जिससे उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे ₹30,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। नागरिक निम्नलिखित नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं—
पुलिस अधीक्षक जबलपुर कार्यालय: 0761-2676111
थाना खितोला: 7049112890
पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर: 7587632700, 0761-2676100, 0761-2676102
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे नकाबपोश डकैत बंदूक की नोक पर इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, खितौला से लगभग 15 करोड़ रुपये का सोना और 5 लाख रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए थे।