दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उजारपुरवा बस्ती में रहने वाले 55 वर्षीय कचरा गाड़ी चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजेश ठाकुर के रूप में हुई है, जो मूलतः हरी नगर, दक्षिण पश्चिम दिल्ली का निवासी था। वह गली नंबर 1, उजारपुरवा बस्ती में किराए के मकान में रहकर जीवन-यापन कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश ठाकुर रोजाना की तरह सुबह कचरा गाड़ी चलाने के लिए निकला और काम खत्म कर घर लौटा। इसके बाद उसने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोपहर के समय उसके साथी गाड़ी की चाबी लेने के लिए उसके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब उन्होंने किसी तरह अंदर झांका, तो राजेश को फांसी के फंदे पर लटका देखा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मकान मालिक कोमल रैकवार ने बताया कि राजेश शांत स्वभाव का व्यक्ति था और अपने काम से काम रखता था। हालांकि, हाल के दिनों में वह कुछ चिंतित और गुमसुम नजर आ रहा था। पुलिस अब उसके परिजनों से संपर्क कर आगे की जानकारी जुटा रही है।
Tags
jabalpur