दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घंसौर निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया। युवक का आरोप है कि उसकी मां की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका है और न्याय के लिए आत्मदाह जैसा कदम उठाने को मजबूर हो गया।
Tags
jabalpur
.jpeg)