Jabalpur News: सुविधा हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा,समय पर इलाज न मिलने का परिजनों ने लगाया आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। छोटी लाइन फाटक स्थित सुविधा हॉस्पिटल में देर रात एक मरीज की मौत हो जाने से हंगामा खड़ा हो गया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि समय पर डॉक्टर उपलब्ध न होने और इलाज में लापरवाही बरतने के कारण युवक की जान चली गई।

पेट दर्द में भर्ती, अचानक बिगड़ी हालत

गौर निवासी अजय यादव (25 वर्ष) दो दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर सुविधा हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। परिजनों का कहना है कि भर्ती के बाद सामान्य उपचार किया गया, लेकिन अचानक देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि अजय को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई।

"डॉक्टर नहीं थे मौजूद" – परिजन

अजय के भाई ने आरोप लगाया कि उस समय अस्पताल में कोई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद नहीं था। स्टाफ ने केवल प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते गए। यदि समय पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर या उचित उपचार मिल जाता तो अजय की जान बच सकती थी।

मौत के बाद हंगामा, पुलिस बुलाई गई

अजय की मौत की खबर मिलते ही परिजन और रिश्तेदारों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और बातचीत कर मामले को संभालने की कोशिश की।

जांच की मांग

परिजनों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी लंबे समय से बनी हुई है और आम मरीजों की जान पर इसका असर पड़ रहा है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post