दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धारदार हथियार से हमला कर मोटर साइकिल और मोबाइल छीनने तथा मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तिलवारा पुलिस ने एक युवक और दो विधि विवादित बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3 मोटर साइकिल, 2 एंड्रायड मोबाइल, धारदार बका और कटर कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये का माल बरामद किया है।
पकड़ा गया मुख्य आरोपी मनोज उर्फ छोटू साहू (19 वर्ष) निवासी साईनगर नयागांव थाना गोरखपुर है, जबकि उसके साथ दो 16 वर्षीय किशोर शामिल थे। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (मा.पु.से.) के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने 9 सितंबर को गोरखपुर क्षेत्र से एक मोटर साइकिल चोरी की थी, उसी से तिलवारा क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय को रोककर बका अड़ाकर उसकी बाइक और मोबाइल छीना। इसके अलावा संजीवनी नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक और उसके साथी पर कटर से हमला कर 2 मोबाइल लूटे। वहीं, नर्मदापुरम जिले के देहात थाना क्षेत्र से भी एक मोटर साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की।
तीनों की निशानदेही पर चोरी और छीनी गई 3 मोटर साइकिल, 2 मोबाइल फोन, 1 बका और 1 कटर बरामद किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मनोज के खिलाफ पहले से 8 अपराध दर्ज हैं, जबकि उसके नाबालिग साथी पर 15 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
लुटेरों को पकड़ने में थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा, उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौडान, दिनेश और राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।
