प्रेमी ने किया नंबर ब्लॉक तो आहत शादीशुदा महिला ने खाया जहर

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने कथित प्रेमी द्वारा मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जाने से क्षुब्ध होकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हटा रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, महिला की शादी कल्कुआ गांव में हुई थी, लेकिन पिछले दो साल से वह लखनपुरा निवासी बब्बू बंजारा से संपर्क में थी। महिला का आरोप है कि बब्बू ने उसे प्रलोभन दिया कि वह उसका भरण-पोषण करेगा और खुश रखेगा। इसी कारण उसने अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ रहने लगी।

करीब एक साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में विवाद शुरू हो गए। पिछले दो दिनों से बब्बू ने महिला से बातचीत बंद कर दी और उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसी बात से आहत होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post