दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना विजय नगर क्षेत्र में देर रात युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहित ठाकुर (21 वर्ष), निवासी मुक्तिधाम पावर हाउस के सामने वाली गली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई राहुल ठाकुर रात लगभग 10:30 बजे काम से दीनदयाल चौक होते हुए घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसका सामना छोटू गोटिया और उसके एक साथी से हुआ। दोनों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब राहुल ने गाली देने से मना किया तो छोटू गोटिया ने चाकू से हमला कर दिया।
हमले में राहुल ठाकुर के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घायल को परिजनों ने उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।
विजय नगर पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर धारा 296, 115(2), 119(1), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।