Jabalpur Breaking News: संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट , दिनदहाड़े हुई दोहरी हत्या से शहर में सनसनी, मासूम बेटे की आंखों के सामने हुआ खूनखराबा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
शहर के घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालमाटी वल्दी कोरी की दफाई में शुक्रवार दोपहर हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात इतनी नृशंस थी कि देखने वालों की रूह कांप उठी।

घर के भीतर और सड़क पर हुआ खून-खराबा

मृतकों की पहचान संजय चौधरी (45 वर्ष) और बबीता चौधरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों की हत्या उनके ही छोटे भाई बबलू चौधरी ने की। बताया जा रहा है कि बबलू ने पहले घर के भीतर भाभी बबिता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गईं। इसके बाद जब संजय ने भागने की कोशिश की, तो आरोपी ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मां की लाश और चाचा की दरिंदगी देखकर कांप उठा मासूम बेटा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त घर में मौजूद मृतक दंपत्ति का छोटा बेटा चीख-पुकार सुनकर बाहर आया, तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ देखा और चाचा को पिता पर हमला करते देखा। भयभीत बच्चे ने किसी तरह भागकर पड़ोसी के घर में शरण ली, जिससे उसकी जान बच गई।


मकान के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि भाइयों के बीच लंबे समय से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। परिवारवालों ने कई बार समझाने की कोशिश की थी। भाई दूज के दिन आई बहनों ने भी बैठक कर विवाद सुलझाने की बात कही थी, लेकिन आज सुबह अचानक स्थिति बिगड़ गई और बबलू ने गुस्से में आकर खून से हाथ रंग लिए।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव, पुलिस बल तैनात

खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर घमापुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को भारी पुलिस बल के साथ पहुंचीं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बबलू चौधरी की तलाश शुरू कर दी है, जो वारदात के बाद फरार हो गया।

पुलिस ने की नाकेबंदी, आरोपी की तलाश जारी

घमापुर पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post