दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन अंतर्गत चौकी नुनसर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ते हुए 1008 पाव देशी शराब और परिवहन में प्रयुक्त सिल्वर रंग की इनोवा कार (एमपी 21 बीए 0328) जप्त की है। बरामद शराब की कीमत लगभग 1 लाख 800 रुपये बताई गई है। थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति इनोवा कार में जबलपुर से अवैध शराब लोड कर पाटन की ओर ला रहे हैं।
बेनीखेड़ा तिराहा पर पुलिस ने नाकेबंदी की, इसी दौरान संदिग्ध इनोवा तेज गति से आती दिखाई दी। पुलिस बैरिकेडिंग देखकर चालक कार को आरछा रोड की ओर मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर ग्राम आरछा में पुलिया के पास घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार रुकते ही दो आरोपी मौके से भाग निकले, जबकि एक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम ब्रजेन्द्र शकवार (33 वर्ष), निवासी विवेक कॉलोनी, कंचनपुर, आधारताल बताया।
भागने वालों में से एक का नाम गौरव चौहान बताया गया, जबकि दूसरे की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। कार की तलाशी में डिक्की और सीटों के पास खाकी रंग के 21 कार्टून मिले, जिनमें 1008 पाव देशी शराब भरी थी। पुलिस ने शराब और इनोवा कार दोनों जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।