News update: बेहोश होकर गिरे गोविंदा अस्पताल में भर्ती, कई मेडिकल टेस्ट किए गए




दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी)।
 मुंबईफिल्म अभिनेता गोविंदा की अचानक तबीयत खराब हो गई है। वे बेहोश होकर गिरे थे जिसके कारण उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि खुद की तबीयत बिगड़ने से ठीक एक दिन पहले गोविंदा ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र से मिलने गए थे। गोविंदा को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा के वकील और दोस्त ललित बिंदल ने कहा कि वो थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे। सभी टेस्ट्स हो गए हैं, अब रिपोर्ट्स और न्यूरो कंसल्टेशन की राय का इंतजार है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा मंगलवार को अपने घर पर बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि एक साल के अंदर गोविंदा को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इससे पहले 1 अक्टूबर को गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई थी, जिससे उनके घुटने में गोली लग गई थी। इस एक्सिडेंट के बाद भी गोविंदा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उस घटना के बाद गोविंदा तीन अस्पताल में भर्ती रहे थे। अस्पताल से बाहर आने के बाद गोविंदा ने मीडिया से बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो कोलकाता के लिए निकल रहे थे। उस वक्त सुबह के पांच बजे थे, उस टाइम वो गिरी और चल गई। गोविंदा ने कहा कि वो इस घटना से हैरान थे और उन्होंने जब नीचे देखा तो खून निकल रहा था। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स से बात की थी और अस्पताल में भर्ती हो गए थे। कुछ दिन बाद वो ठीक होकर घर चले गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post