दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उड़िया मोहल्ला में दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस को अब तक नामजद आरोपी कुलदीप उर्फ गोलू यादव का कोई सुराग नहीं मिला है। ओमती थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार देर रात तक आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया।
मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे ओमती थाना क्षेत्र के उड़ीया मोहल्ला निवासी आनंद यादव अपनी 25 वर्षीय बेटी मुस्कान यादव को लहूलुहान हालत में थाने लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मुस्कान ने दम तोड़ दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वारदात स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे घटना के दौरान आरोपी की गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
हत्या की वजह अब तक साफ नहीं
मुस्कान की मां ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रहने वाला कुलदीप उर्फ गोलू यादव ही उनकी बेटी की हत्या के लिए जिम्मेदार है। वह पहले भी झगड़ा कर चुका था, जिसकी शिकायत परिवार ने ओमती थाने में दी थी। लेकिन हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों का कहना है कि मुस्कान और गोलू के बीच किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं था, इसलिए इस वारदात का कारण किसी की समझ में नहीं आ रहा है।
ओमती पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
