दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मेला ग्राउंड के पास न्यू विवेक विहार में मंगलवार देर रात कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह कुशवाह पर 5 बदमाशों ने घर के बाहर घात लगाकर हमला कर दिया। घटना तब हुई जब वे शादी समारोह से लौटकर कार पार्क कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार का गेट खोला, हमलावरों ने उन्हें सड़क पर पटक दिया और ताबड़तोड़ लात-घूंसों व बंदूक के बट से मारना शुरू कर दिया।
रात 2 बजे हुई इस वारदात में सत्येंद्र सिंह को अधमरा करने तक हमला चलता रहा। शोर सुनकर परिजन बाहर आए तो बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। दो हमलावरों के चेहरे खुले थे, बाकी तीन नकाबपोश बताए जा रहे हैं।
घायल हालत में परिजन उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी है।
न्यू विवेक विहार निवासी और सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी सत्येंद्र सिंह कुशवाह का गांव मछंड लहार, भिंड में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह विवाद शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह राजावत से जुड़ा है।
मंगलवार दोपहर गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की रणधीर कॉलोनी में दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर जमकर कहासुनी हुई थी। लोगों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया, लेकिन रात को उसी विवाद का बदला लेते हुए हमला किया गया।
अस्पताल में दिए बयान में सत्येंद्र सिंह ने शैलू राजावत और रामेंद्र सिंह राजावत पर हमला कराने का आरोप लगाया है। नकाबपोश बदमाशों को वह पहचान नहीं सके।
थाटीपुर थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घायल से पूछताछ की गई है और जमीन विवाद मुख्य कारण सामने आया है। पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।