Bhopal News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बायपास चौराहे के पास उस वक्त हुआ जब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार मृतका ममता बाई (65) पत्नी सवाई सिंह ग्राम सेमरी, थाना रातीबड़ की रहने वाली थीं। वह रायसेन में एक रिश्तेदार के यहां गमी में शामिल होने गई थीं। मंगलवार दोपहर वह अपने पति सवाई सिंह और बेटे वीरेंद्र सिंह के साथ बाइक से भोपाल लौट रही थीं।

बायपास चौराहे के पास अचानक पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ममता बाई को मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन बिलखिरिया पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक से पूछताछ जारी है। ममता बाई के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल पति और बेटे का इलाज अस्पताल में जारी है।

बिलखिरिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते यह गंभीर हादसा हुआ, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post