इंदौर में 12.60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ बदमाश गिरफ्तार: अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.30 लाख, दिहाड़ी मजदूर बनकर करता था सप्लाई

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी 10वीं पास है और दिहाड़ी मजदूरी करते हुए नशे की सप्लाई का काम करता था। उसके खिलाफ पहले से करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक, मुखबिर से मिली सूचना पर टीम पुरानी राजकुमार सब्जी मंडी, शिवाजी नगर पहुंची। यहां एक संदिग्ध युवक देखकर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मयूर उर्फ बंटी पचौरी, निवासी गांधी नगर बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास से 12.60 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक बरामद हुई। आरोपी ने खुलासा किया कि वह मजदूरी से होने वाली आमदनी कम होने पर ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ब्राउन शुगर बेचने लगा था। वह इंदौर के नशेड़ियों को सप्लाई करता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post