दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर की कृषि उपज मंडी में बुधवार शाम सनसनीखेज वारदात हो गई। मंडी परिसर में दो स्कूटी सवार बदमाशों ने व्यापारी के कर्मचारी पर हमला कर 19 लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
ऐसे हुई वारदात
गल्ला व्यापारी मटोरी लाल गुप्ता ने अपने कर्मचारी विकास साहू को 19 लाख रुपए का चेक दिया था। कर्मचारी चेक क्लियर करवाकर एचडीएफसी बैंक से रकम निकालकर वापस मंडी की ओर लौट रहा था।
इसी दौरान दो स्कूटी सवार बदमाश उसका पीछा करते हुए मंडी परिसर तक पहुंच गए। जैसे ही विकास साहू परिसर में दाखिल हुआ, बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोककर उससे मारपीट की और बैग में रखे 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
इस लिए निकाले थे पैसे
मंडी में चल रही नीलामी के दौरान किसानों से माल खरीदने के लिए व्यापारी ने कर्मचारी को बैंक से पैसे निकालने भेजा था। कर्मचारी रकम लेकर मालिक के पास लौट ही रहा था कि लुटेरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस अलर्ट पर – मंडी का गेट किया गया बंद
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मंडी के मुख्य गेट को तुरंत बंद करा दिया। सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर नाकेबंदी की गई है। भारी पुलिस बल तैनात कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और स्कूटी सवार दोनों बदमाशों की पहचान में जुटी है।
मंडी में दहशत – व्यापारियों में आक्रोश
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट से मंडी के व्यापारियों में दहशत और आक्रोश है। वे सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
