दैनिक सांध्य बन्धु बेगूसराय (एजेंसी)। बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही गृहमंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार देर रात बेगूसराय में STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय एनकाउंटर में घायल हो गया। उस पर सरपंच के बेटे की हत्या का गंभीर आरोप है।
ऐसे हुआ एनकाउंटर?
STF को इनपुट मिला था कि फरार बदमाश शिवदत्त राय साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर के पास हथियार खरीदने आया है। सूचना मिलते ही STF और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दो बाइक पर सवार 6 बदमाश फायरिंग करने लगे।
आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें शिवदत्त राय की जांघ में गोली लगी और वह गिर गया। उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद
घायल बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में हथियार, कैश और कफ सिरप की अवैध खेप बरामद की है। घायल शिवदत्त राय का इलाज बेगूसराय के सिविल हॉस्पिटल में पुलिस हिरासत में जारी है।
सरपंच के बेटे की हत्या का आरोपी
2 सितंबर 2022 को धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस हमले में उनके छोटे बेटे अवनीश कुमार की मौत हो गई थी, जबकि बड़ा बेटा घायल हुआ था। शिवदत्त राय इसी हत्या का मुख्य आरोपी है। वह करीब एक साल पहले गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ था, लेकिन दो महीने पहले ही बेल पर बाहर आया था।
शनिवार को बीजेपी ऑफिस पहुंचे गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा “नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन जारी रहेगा। बिहार अपराधियों के लिए नहीं है, उन्हें या तो कानून मानना होगा या फिर राज्य छोड़ना होगा।”
DGP ने बदले नियम, छोटी वारदातें भी ‘संगठित अपराध’ की श्रेणी में
गृहमंत्री के पदभार के बाद DGP विनय कुमार ने जिलों के SP को नए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा संगठित अपराध का मतलब केवल बड़ा गैंग नहीं है। छोटी लगने वाली घटनाएं भी अब संगठित अपराध मानी जाएंगी। पुलिस को अपना नजरिया बदलकर त्वरित कार्रवाई करनी होगी।
STF फरार बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही
घायल शिवदत्त राय अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में है। STF फरार बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरा गिरोह गिरफ्त में होगा।