Jabalpur News: जुम्मे की नमाज़ से पहले बवाल, दो कमेटियों में टकराव; मस्जिद सील

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रद्दी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंसार नगर स्थित नमाज़गाह में जुम्मे की नमाज़ से पहले उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नियमित इमाम के स्थान पर दूसरे मौलाना ने नमाज़ पढ़ा दी। मस्जिद के भीतर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते दो कमेटियों के बीच टकराव में बदल गया। हालात इतने बिगड़े कि नमाज़ियों के साथ-साथ आसपास के रहवासी भी मौके पर जुट गए और पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मस्जिद के नियमित इमाम मौलाना रियाज अहमद की तबीयत खराब होने के कारण कमेटी द्वारा दूसरे मौलाना को नमाज़ पढ़वाने के लिए बुलाया गया था। इसी बात पर दूसरे मोहल्ले के कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए आरोप लगाए कि संबंधित मौलाना को इस मस्जिद में नमाज़ पढ़वाने का अधिकार नहीं है। विरोध के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें वहाबी विचारधारा से जुड़ा बताते हुए आपत्ति की, जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई।

स्थिति बिगड़ती देख तीन थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। वहीं, एसडीएम पंकज मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश देने की कोशिश की। विवाद शांत न होने पर एहतियातन मस्जिद के गेटों पर ताला लगवाकर प्रशासनिक सील लगा दी गई।

एसडीएम पंकज मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है, ताकि शाम की नमाज़ तक कोई अप्रिय घटना न हो। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत के जरिए समाधान निकालने की प्रक्रिया जारी है। विवाद सुलझते ही मस्जिद को पुनः खोल दिया जाएगा।

प्रशासन अलर्ट, शांति बनाए रखने की अपील
फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है और प्रशासन ने नागरिकों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post