दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी ऑनलाइन शॉपिंग डिलीवरी के नाम पर लोगों को झांसे में लिया जा रहा है। जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र से सामने आए एक ताजा मामले में एक महिला का मोबाइल हैक कर उसके रिश्तेदारों से पैसों की मांग की गई, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से महिला साइबर ठगी का शिकार होने से बच गई।
बैंक अधिकारी बनकर रची साजिश
गढ़ा क्षेत्र की रहने वाली रश्मि केवट को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया। ठग ने कहा कि उसका फ्लिपकार्ट का पार्सल डिलीवर होना है, लेकिन डिलीवरी बॉय बार-बार कॉल करने के बावजूद महिला से संपर्क नहीं कर पा रहा है। इसी बहाने जालसाज ने महिला के मोबाइल नंबर पर एक नंबर मैसेज किया और उस पर कॉल करने के लिए कहा।
कॉल करते ही मोबाइल हुआ हैक
जैसे ही महिला ने उस नंबर पर कॉल किया, उसका मोबाइल फोन हैक हो गया। फोन हैक होते ही साइबर ठग ने महिला के मोबाइल से उसके रिश्तेदारों और परिचितों को कॉल करना शुरू कर दिया और पैसों की मांग करने लगा। इसके साथ ही महिला के नंबर पर आने वाले कॉल भी ठग के पास फॉरवर्ड होने लगे।
परिजनों से पैसे मांगने की जानकारी मिलते ही पहुंची थाने
जब महिला को अपने परिचितों से इस तरह के कॉल आने की जानकारी मिली, तो वह घबरा गई और तुरंत गढ़ा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गढ़ा थाना पुलिस के शैलेंद्र पाटकर ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की।
कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए की गई थी ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि साइबर ठगों ने महिला के मोबाइल पर कॉल फॉरवर्डिंग का कोड एक्टिवेट कर दिया था। इसी तकनीक के जरिए महिला के फोन पर आने वाली सभी कॉल्स ठगों तक पहुंच रही थीं। साइबर मामलों के जानकार शैलेंद्र पाटकर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के मोबाइल में एक्टिवेट हुए कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन को निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी ठगी
समय रहते कॉल फॉरवर्डिंग बंद होने से ठगों की योजना नाकाम हो गई और महिला सहित उसके रिश्तेदार आर्थिक नुकसान से बच गए। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और साइबर ठगों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आम लोगों से अपील
इस घटना के बाद पीड़ित महिला और पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स पर भरोसा न करें, किसी भी संदिग्ध मैसेज, लिंक या नंबर पर कॉल न करें। किसी भी तरह की शंका होने पर तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।
Tags
jabalpur
