Jabalpur News: बरेला शारदा मंदिर तिराहे पर अनियंत्रित ट्राला कंटेनर से टकराया, कई किलोमीटर तक लगा जाम, खड़ी ढलान बनी हादसों की वजह

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार सुबह बरेला स्थित शारदा मंदिर के समीप तिराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लोहे के सरिए से लदा एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सबसे पहले दोनों वाहनों के चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्राला व कंटेनर को सड़क से हटाने के प्रयास शुरू किए, ताकि यातायात को सुचारू किया जा सके। दुर्घटना के कारण मार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

कंटेनर चालक विवेक सिंह ने बताया कि उसका वाहन खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान रायपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा ट्राला ढलान पर नियंत्रण खो बैठा। ट्राला चालक को समय रहते गति नियंत्रित करने का संकेत दिया गया, लेकिन सामने अचानक एक कार आ जाने के कारण उसे बचाने के प्रयास में ट्राला सीधे कंटेनर से जा टकराया। हादसे में कंटेनर में लदा पूरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शारदा मंदिर तिराहा हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। मार्ग पर मौजूद खड़ी ढलान के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वाहन चालक चाहे जितनी सावधानी बरतें, लेकिन अचानक सामने वाहन आने पर टक्कर की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर यातायात सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post