दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में लंबे समय से दहशत का पर्याय बने कुख्यात बदमाश सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव को पुलिस ने दो सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बेलबाग और माढ़ोताल थानों में हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन, मारपीट, घातक हथियारों के इस्तेमाल और विस्फोटक अधिनियम सहित 20 से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार सौरभ यादव किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में था। कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से दो देसी सुअरमार बम बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षा मानकों के तहत फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र में भय का माहौल बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित करने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला और उसे उन इलाकों में घुमाया, जहां वह पहले दहशत फैलाया करता था।
पुलिस के अनुसार सौरभ यादव किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में था। कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से दो देसी सुअरमार बम बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षा मानकों के तहत फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र में भय का माहौल बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित करने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला और उसे उन इलाकों में घुमाया, जहां वह पहले दहशत फैलाया करता था।
Tags
jabalpur
