MP News: इंदौर में जहरीला पानी त्रासदी पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, 16 लोगों की मौत के बाद सरकार घिरी

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर।
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 16 लोगों की मौत के मामले ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। इस गंभीर जल त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने रविवार को इंदौर, भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में घंटा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की।

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भागीरथपुरा में प्रदर्शन करते हुए सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सांसद आलोक शर्मा के बंगले के बाहर घंटा बजाते हुए पहुंचे और धरने पर बैठकर रघुपति राघव राजा राम गाया। मंदसौर में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद सुधीर गुप्ता के आवास का घेराव किया गया, जहां पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। कई स्थानों पर कार्यकर्ता बैरिकेड लांघकर बंगले के गेट तक पहुंच गए।

कटनी, सतना, उमरिया, श्योपुर, खरगोन, टीकमगढ़, दमोह, भिंड, बुरहानपुर, अनूपपुर और मुरैना सहित अन्य जिलों में भी कांग्रेस ने घंटा-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कटनी में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के आमने-सामने आने से माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इंदौर जैसी बड़ी नगरी में दूषित पानी से लोगों की मौत होना सरकार और नगर प्रशासन की घोर विफलता है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। कांग्रेस का कहना है कि जब पूरा प्रदेश शोक में है, तब सत्ता पक्ष संवेदनहीन रवैया अपना रहा है।

इधर प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। भागीरथपुरा इलाके में पाइपलाइन और बोरिंग में लीकेज की जांच जारी है। फिलहाल टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है और गंभीर मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों के ICU में शिफ्ट किया गया है। भोपाल से आई विशेष टीम भी मरीजों की स्थिति की जानकारी ले रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post