Jabalpur News: खुद को भाजपा नेत्री बताने वाली महिला के ‘तीन मर्डर’ के दावे से हड़कंप, वायरल वीडियो को बताया भ्रामक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है, जिसमें खुद को भाजपा नेत्री और महिला आयोग की पूर्व सदस्य बताने वाली शिखा शर्मा यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि उन्होंने “तीन-तीन मर्डर किए हैं”। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद शिखा शर्मा ने पुलिस जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और इसे भ्रामक बताया। उनका कहना है कि वीडियो को संदर्भ से अलग काटकर वायरल किया गया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जबलपुर पुलिस ने वीडियो की सत्यता, संदर्भ और परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में पुलिस अफसरों का जिक्र


वायरल वीडियो में शिखा शर्मा कुर्सी पर बैठी हुई एक महिला से बातचीत करते हुए कहती दिख रही हैं कि उन्होंने तीन मर्डर किए हैं और यह सच्चाई है। साथ ही वे कुछ पुलिस अधिकारियों का नाम लेते हुए उनसे पूछताछ करने की बात भी कहती हैं।

चार दिन पहले रोका था सीएम का काफिला


यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब चार दिन पहले शिखा शर्मा ने जबलपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का काफिला रोककर अपनी शिकायत रखने की कोशिश की थी। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए उन्हें वहां से हटाया था।

कैफे विवाद से जुड़ा है मामला


पूरा विवाद कछपुरा ब्रिज क्षेत्र स्थित एक कैफे से जुड़ा बताया जा रहा है। शिखा शर्मा का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में उनकी दुकान तुड़वाई गई। वहीं कैफे मालिक रवि पटेल ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि किराया विवाद के चलते उन्होंने संबंधित विभागों में शिकायत की थी।

भाजपा ने झाड़ा पल्ला


भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने स्पष्ट किया कि पार्टी के रिकॉर्ड में शिखा शर्मा के किसी संगठनात्मक पद या सक्रिय कार्यकर्ता होने की पुष्टि नहीं है। भाजपा महिला मोर्चा ने भी इस मामले से खुद को अलग कर लिया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post