Jabalpur News: स्वामी रामभद्राचार्य बोले—रामचरितमानस बने राष्ट्रग्रंथ, ‘ऊं शांति नहीं, अब ऊं क्रांति का नारा’; मंच पर सीएम और केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के मानस भवन में आयोजित चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ अवसर पर जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने रामचरितमानस को राष्ट्रग्रंथ घोषित करने की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि आज का समय “ऊं शांति-शांति” का नहीं, बल्कि “ऊं क्रांति-क्रांति” का है। उनके इस वक्तव्य के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे।

देश-विदेश की रामायण कला बनी आकर्षण

2, 3 और 4 जनवरी तक चल रहे इस आयोजन में देश-विदेश की पारंपरिक कलाओं को प्रदर्शित किया गया है।
कार्यक्रम में केरल का म्यूरल आर्ट, तंजोर चित्रण, आंध्र प्रदेश की नाक्षी गुड़िया, इंडोनेशिया का शैडो पपेट, श्रीलंका का देगाल दरुआ आर्ट, थाईलैंड की कलाकृतियां शामिल हैं। साथ ही 1993 में साध्वी ज्ञानेश्वरी द्वारा निर्मित मार्बल टाइल पर राजस्थानी मिनिएचर आर्ट और सैंड आर्ट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं।

सीएम मोहन यादव बोले—राम से बनी भारत की पहचान


कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस भूमि पर यह आयोजन हो रहा है, वह जाबालि ऋषि की तपोभूमि है।
उन्होंने कहा, “भगवान राम और कृष्ण से ही भारत की वैश्विक पहचान बनी है। भारत विश्व में प्रकाश फैलाने वाला राष्ट्र है और विश्वगुरु बनेगा। राम ने आदर्श शासन और समरसता का मार्ग दिखाया है, जिससे युगों-युगों तक दुनिया को लाभ मिलेगा।”

रामचरितमानस को संसद से राष्ट्रग्रंथ घोषित करने की मांग

स्वामी रामभद्राचार्य ने मंच से कहा कि रामचरितमानस देश को दिशा देने वाला ग्रंथ है, जिसे संसद में राष्ट्रग्रंथ घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने रामायण के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा—
“हनुमान जी कहते हैं—‘जिन्ह मोहि मारा तिन्ह मैं मारे’ और राम कहते हैं—‘भय बिनु होई प्रीति’। इसलिए अब ‘ॐ शांति’ नहीं, ‘ॐ क्रांति’ का नारा होना चाहिए।”

सुंदरकांड पाठ और आध्यात्मिक सत्र

कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतिदिन शाम 5 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

2 और 3 जनवरी: स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का आध्यात्मिक संबोधन

4 जनवरी: बाबा कल्याणदास महाराज का संबोधन

Post a Comment

Previous Post Next Post