दैनिक सांध्य बन्धु सतना (एजेंसी)। सतना जिले में एक निजी स्कूल में अनुशासन के नाम पर की गई पिटाई से यूकेजी की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। होमवर्क पूरा न करने पर लेडी टीचर ने बच्ची को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को हुई घटना, बुधवार को हुआ खुलासा
मामला अमौधा स्थित निजी सीएमए विद्यालय का है। पतेरी के चौहान नगर निवासी 6 वर्षीय बच्ची रोज की तरह मंगलवार को स्कूल गई थी। इंग्लिश की टीचर सपना खरे ने होमवर्क पूरा न होने पर उसे थप्पड़ मार दिया। संतुलन बिगड़ने से बच्ची नीचे गिर गई।
शाम को घर लौटने पर बच्ची ने हाथ दर्द की शिकायत की। परिजनों ने पहले इसे सामान्य समझकर बाम लगाया, लेकिन बुधवार सुबह हाथ में सूजन दिखने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। एक्स-रे में हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसके बाद प्लास्टर चढ़ाया गया।
पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
बच्ची के पिता सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया कि छोटी बेटी के जन्मदिन के कारण बच्ची होमवर्क पूरा नहीं कर पाई थी।
सीसीटीवी फुटेज दिखाने से स्कूल का इनकार
शिकायत के बाद पिता स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से मुलाकात कर क्लासरूम के सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की। स्कूल प्रबंधन ने कैमरा कई दिनों से खराब होने की बात कहकर फुटेज देने से इनकार कर दिया।
अनुशासन के नाम पर हिंसा का आरोप
परिजनों का आरोप है कि स्कूल में बच्चों के साथ अनुशासन के नाम पर शारीरिक हिंसा की जाती है, जो कानूनन अपराध है। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
