दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार में स्थित एक ज्वेलरी दुकान से सोने का लॉकेट चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विजयंत सोनी (41 वर्ष) निवासी सराफा बाजार, सुनरहाई ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार वह अपने घर में ही “महागौरी ज्वेलर्स” के नाम से सोना-चांदी की दुकान संचालित करता है। घटना के समय एक अज्ञात महिला करीब 30 वर्ष की उम्र की दुकान में आई और सोने का लॉकेट खरीदने की बात कही। दुकानदार ने एक ट्रे में 10 से 15 सोने के लॉकेट निकालकर दिखाए।
लॉकेट देखते हुए महिला ने कहा कि वह अपनी भाभी को बुला लाती है, जो बाहर खड़ी है, यह कहते हुए वह दुकान से बाहर चली गई। कुछ देर बाद जब दुकानदार ने ट्रे देखी तो उसमें से लगभग 3 ग्राम वजनी एक सोने का लॉकेट गायब मिला। बाहर निकलकर देखने पर महिला मौके से फरार हो चुकी थी।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा आरोपी महिला की तलाश जारी है।
Tags
jabalpur
