दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के कृषि उपज मंडी एवं कुंडम में ग्राम टिकरीया पनागर में हथना और पाटन में ग्राम बिनैकी में सहित 8 उपार्जन केन्द्र में मंडी प्रशासन अभी भी चना मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए किसानों का इंतजार कर रहा है। बताया जाता है चना के लिए तो कई महीने पहले ही किसानों द्वारा स्लॉट बुक कर दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी अभी किस उपार्जन केंद्र तक किसान नहीं पहुंचे हैं। जानकारों का मानना है की बाहर व्यापारियों द्वारा ज्यादा दाम दिए जाने के कारण हो सकता है किसान व्यापारियों को डायरेक्ट माल बेच रहे हैं। वहीं सरकार द्वारा चना के लिए 5 हजार 440 रुपए मसूर के लिए 6 हजार 425 रुपए एवं सरसों के लिए 5 हजार 650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। फिर भी प्रशासन का मानना है की किसान आने वाले माह में उपार्जन केंद्र में पहुचंने लगेंगे।
Tags
jabalpur