Jabalpur News: नर्मदा प्रकटोत्सव पर ट्रैफिक प्लान जारी, 25 जनवरी को ग्वारीघाट–भेड़ाघाट नो व्हीकल जोन, कई रूट डायवर्ट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व के अवसर पर 25 जनवरी को ग्वारीघाट, तिलवाराघाट और भेड़ाघाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस जबलपुर ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, जबकि वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालित किया जाएगा।

ग्वारीघाट में भारी वाहनों पर रोक


यातायात पुलिस के अनुसार मेट्रो बसों तथा सभी प्रकार के भारी एवं लोडिंग वाहन रामपुर चौक तक ही जा सकेंगे। इसके आगे कार, टाटा 407 सहित अन्य वाहन ग्वारीघाट की ओर नहीं जा सकेंगे। वहीं तिलहरी मोड़ से ग्वारीघाट की ओर जाने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

ग्वारीघाट क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित


श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रामल्ला मंदिर से झंडा चौक, साकेतधाम, वर्मा मोहल्ला, तिलहरी मोड़, आयुर्वेदिक संस्थान के सामने तथा ग्वारीघाट के आसपास की सभी गलियों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में निजी दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

निर्धारित स्थलों पर ही होगी पार्किंग


ग्वारीघाट आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए आयुर्वेदिक संस्थान स्थित दशहरा मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसके अतिरिक्त गीताधाम के सामने मैदान में भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और सड़क किनारे वाहन न लगाएं।

भेड़ाघाट क्षेत्र में भी डायवर्जन व्यवस्था


भेड़ाघाट में भी विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। सगड़ा बायपास और चौकीताल बायपास की ओर से आने वाले भारी वाहन भेड़ाघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। मेट्रो बसें एवं सवारी ऑटो निर्धारित सीमा तक ही चल सकेंगे। भेड़ाघाट पुल पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

वृद्ध और दिव्यांगों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा


यातायात पुलिस ने बताया कि निःशुल्क ई-रिक्शा सुविधा केवल वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगी। यह सेवा पार्किंग स्थल से घाट तक आने-जाने के लिए दी जाएगी।

यातायात पुलिस की अपील


यातायात पुलिस जबलपुर ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों एवं पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित नर्मदा प्रकटोत्सव में सहभागिता निभाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post