दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल पुलिस ने देर रात पेट्रोलिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक कारतूस और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान अधारताल तालाब मेन गेट के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शनि बर्मन पिता गणेश बर्मन (20 वर्ष), निवासी ग्राम बगौड़ी चौकी बेलखाड़ू थाना कटंगी तथा शनि चौधरी पिता सुरेश चौधरी (23 वर्ष), निवासी ग्राम भर्रा चौकी बेलखाड़ू थाना कटंगी बताया।
तलाशी के दौरान शनि बर्मन की जैकेट की जेब से एक देशी पिस्टल मिली, जिसमें एक कारतूस लोड पाया गया। वहीं शनि चौधरी की कमर से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक मंडलोई, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, बृजेंद्र लोखंडे, मनोज पांडे तथा आरक्षक महेश कहार और अनिल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
