दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर सहित जिले भर में सूने मकानों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ग्वारीघाट, विजयनगर और बरगी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करने के मामले सामने आए हैं।
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र: नकाबपोश चोरों ने उड़ाए 70 तोला सोना और 6 लाख नकद
थाना ग्वारीघाट में सागर वर्मा (38 वर्ष), निवासी सुखसागर वैली, पोलीपाथर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। उसकी माता की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एवं उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर अस्पताल चले गए थे। पड़ोसी अरुण जायसवाल ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है। सूचना मिलने पर वह पत्नी के साथ घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो दोनों बेडरूम की अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे सोने के 9 सेट (प्रत्येक में 1 हार एवं 2 कान के झुमके), 1 हार, 2 ब्रेसलेट, 5 चैन, 8 कंगन, 8 अंगूठी, 2 बेंदी, 14 नग कान के जेवर, 1 नथ, चांदी के 4 कंगन, 12 जोड़ी बिछिया, 5 जोड़ी पायल, 1 हाथ का मंगलसूत्र, 1 सिंदूरदानी, 12-12 सिक्के, 1 चांदी का लोटा, 3 चैन, 2 जोड़ी कड़े, कुल वजन लगभग 70 तोला सोना एवं करीब 1 किलो चांदी तथा नगदी 6 लाख रुपये चोरी हो गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर चार अज्ञात नकाबपोश युवक घर में प्रवेश करते हुए और 4:13 बजे बाहर निकलते हुए दिखाई दिए।
विजयनगर थाना क्षेत्र: पैतृक गांव जाने का फायदा उठाकर चोरी
थाना विजयनगर में जितेन्द्र सिंह (50 वर्ष), निवासी कचनार सिटी, सारथी द्वार के पास, विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर पालिकाओं में ठेकेदारी का कार्य करता है। उसके पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसकी सूचना मिलने पर वह परिवार सहित अपने पैतृक गांव मंगरौठ, जिला हमीरपुर (उत्तरप्रदेश) चला गया था। देर रात लगभग 9:30 बजे जब वह वापस जबलपुर लौटा तो देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी (लॉक) टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान फैला हुआ था। अज्ञात चोरों ने लोहे की अलमारी तोड़कर उसमें रखी सोने की 3 चैन (वजन लगभग 35 ग्राम), सोने के टाप्स (वजन लगभग 12 ग्राम), चांदी की कटोरी, चांदी के सिक्के एवं पायल सहित कुल लगभग 4 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।
बरगी थाना क्षेत्र: युवक के घर को बनाया निशाना
थाना बरगी अंतर्गत चौकी गौर में करन बाल्मीक (19 वर्ष), निवासी घंसौर रोड, बरगीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह निजी नौकरी करता है। वह अपनी मां के साथ अपने चाचा के घर गया था। वहां से वह और उसकी मां अपनी-अपनी ड्यूटी पर चले गए। जब वह घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा कब्जे सहित टूटा हुआ था। अंदर अलमारी खुली थी, लॉकर टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे बैग में से सोने का हार, झुमकी, टाप्स, सोने के परत के कंगन, अंगूठी, चांदी की पायल, मोती वाला हार, बाजूबंद, पैर व हाथ की मेंहदी तथा नगदी 2 हजार रुपये चोरी हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। ग्वारीघाट क्षेत्र में नकाबपोश चार आरोपियों की फुटेज मिलने से पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है। वहीं अन्य दोनों मामलों में भी संदिग्धों की तलाश जारी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र: नकाबपोश चोरों ने उड़ाए 70 तोला सोना और 6 लाख नकद
थाना ग्वारीघाट में सागर वर्मा (38 वर्ष), निवासी सुखसागर वैली, पोलीपाथर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। उसकी माता की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एवं उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर अस्पताल चले गए थे। पड़ोसी अरुण जायसवाल ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है। सूचना मिलने पर वह पत्नी के साथ घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो दोनों बेडरूम की अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे सोने के 9 सेट (प्रत्येक में 1 हार एवं 2 कान के झुमके), 1 हार, 2 ब्रेसलेट, 5 चैन, 8 कंगन, 8 अंगूठी, 2 बेंदी, 14 नग कान के जेवर, 1 नथ, चांदी के 4 कंगन, 12 जोड़ी बिछिया, 5 जोड़ी पायल, 1 हाथ का मंगलसूत्र, 1 सिंदूरदानी, 12-12 सिक्के, 1 चांदी का लोटा, 3 चैन, 2 जोड़ी कड़े, कुल वजन लगभग 70 तोला सोना एवं करीब 1 किलो चांदी तथा नगदी 6 लाख रुपये चोरी हो गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर चार अज्ञात नकाबपोश युवक घर में प्रवेश करते हुए और 4:13 बजे बाहर निकलते हुए दिखाई दिए।
विजयनगर थाना क्षेत्र: पैतृक गांव जाने का फायदा उठाकर चोरी
थाना विजयनगर में जितेन्द्र सिंह (50 वर्ष), निवासी कचनार सिटी, सारथी द्वार के पास, विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर पालिकाओं में ठेकेदारी का कार्य करता है। उसके पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसकी सूचना मिलने पर वह परिवार सहित अपने पैतृक गांव मंगरौठ, जिला हमीरपुर (उत्तरप्रदेश) चला गया था। देर रात लगभग 9:30 बजे जब वह वापस जबलपुर लौटा तो देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी (लॉक) टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान फैला हुआ था। अज्ञात चोरों ने लोहे की अलमारी तोड़कर उसमें रखी सोने की 3 चैन (वजन लगभग 35 ग्राम), सोने के टाप्स (वजन लगभग 12 ग्राम), चांदी की कटोरी, चांदी के सिक्के एवं पायल सहित कुल लगभग 4 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।
बरगी थाना क्षेत्र: युवक के घर को बनाया निशाना
थाना बरगी अंतर्गत चौकी गौर में करन बाल्मीक (19 वर्ष), निवासी घंसौर रोड, बरगीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह निजी नौकरी करता है। वह अपनी मां के साथ अपने चाचा के घर गया था। वहां से वह और उसकी मां अपनी-अपनी ड्यूटी पर चले गए। जब वह घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा कब्जे सहित टूटा हुआ था। अंदर अलमारी खुली थी, लॉकर टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे बैग में से सोने का हार, झुमकी, टाप्स, सोने के परत के कंगन, अंगूठी, चांदी की पायल, मोती वाला हार, बाजूबंद, पैर व हाथ की मेंहदी तथा नगदी 2 हजार रुपये चोरी हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। ग्वारीघाट क्षेत्र में नकाबपोश चार आरोपियों की फुटेज मिलने से पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है। वहीं अन्य दोनों मामलों में भी संदिग्धों की तलाश जारी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।
Tags
jabalpur
