Jabalpur News: बदमाशों ने दो भाइयों को मारा चाकू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग में अनिकेत सोनकर (25 वर्ष), निवासी छोटी ओमती, भर्तीपुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनिकेत ने बताया कि वह कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। बीती रात लगभग 8:15 बजे वह अपने भाई रितिक सोनकर के साथ कांचघर हाउसिंग बोर्ड स्थित अपनी नानी के घर जा रहा था। ललित कालोनी वन स्टाप सेंटर के पास उनके परिचित रोहित गुप्ता और अजीत जांगड़े मिले। आरोप है कि दोनों ने शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की मांग की। रुपये देने से इनकार करने पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

इस दौरान रोहित गुप्ता ने चाइना चाकू से अनिकेत के कमर और पीठ में चोट पहुंचाई। बचाव में उतरे उसके भाई रितिक पर अजीत जांगड़े ने चाकू से हमला कर कमर के दोनों तरफ चोटें पहुंचाईं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने शिकायत पर धारा 296(बी), 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post