Jabalpur News: लापरवाही से कार चलाकर मजदूरों को कुचलने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला क्षेत्र में 18 जनवरी 2026 को सिग्मा कान्हा कॉलोनी सालीवाड़ा के पास नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंडला से जबलपुर की ओर आ रही सफेद रंग की निसान कार क्रमांक एमपी 20 एक्सबी 1460 के चालक ने निर्माणाधीन सड़क पर कार्य कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी।

उस समय सड़क के दोनों ओर साइन बोर्ड एवं स्टॉपर लगाए गए थे तथा मजदूर लोहे की ग्रिल की सफाई का कार्य कर रहे थे। इसके बावजूद चालक ने जानबूझकर रेलिंग की ओर कार मोड़ते हुए मजदूरों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।

इस दर्दनाक हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए, जबकि 5 मजदूरों की मौत हो गई थी।

घटना के संबंध में थाना बरेला में आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 125(बी), 105 बीएनएस तथा मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 134, 187 एवं 177 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

जांच के दौरान कार मालिक दीपक सोनी पिता रमेश सोनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया कि घटना के समय कार उसका भाई लखन सोनी चला रहा था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपी लखन सोनी की तलाश शुरू की।

क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लखन सोनी जबलपुर स्टेशन के पास बाहर भागने की फिराक में है। सूचना पर थाना बरेला एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी लखन सोनी पिता रमेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post