भेड़ाघाट रोड पर खड़े टैंकर में जा घुसे मेट्रो बस सहित एलपीटी वाहन

दैनिक सांध्य बंधु जबलपुर।
अभी करीब 10:15 बजे एक पेट्रोल टैंकर जो की किसी खराबी होने के कारण भेड़ाघाट रोड तेवर में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने किनारे पर खड़ा था। तभी एक कार चालक द्वारा रोड क्रॉस करते समय जबलपुर से शाहपुरा जा रही एलपीटी वाहन उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैंकर में घुसा गया । उसी के पीछे चली आ रही मेट्रो बस भी इन दोनों वाहनों से टकरा गई। प्रारंभिक प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच लोग के हताहत होने की खबर है। वही यह भी पता चला है एलपीटी चालक जो कि वहां फस गया था वह गंभीर रूप से घायल है जिसे क्षेत्रीय लोगों की मदद से निकलकर सभी घायलों के साथ मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। मौके पर उपस्थित भेड़ाघाट थाना के एस आई संदीप पटेल ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं है सिर्फ एलपीटीडी चालक गंभीर रूप से घायल है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post