दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार पुलिस ने की कार्रवाई की। थाना प्रभारी गोराबाजार, नेहरू सिंह खंडाते ने बताया कि दिनांक 17-5-24 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दत्त टाउनशिप में ब्लॉक ए फ्लैट नंबर 503 में कुछ व्यक्ति मुंबई और लखनऊ के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच को टीवी पर देखकर अपने मोबाइल से ऑनलाइन हारजीत की बाजी लगवा रहे हैं।
सूचना के आधार पर दबिश दी गई और फ्लैट में दो व्यक्ति मोबाइल से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा लगाते पाए गए। पूछताछ में उनके नाम विकास जैन (32 वर्ष) और अंकित कुमार सिंह (28 वर्ष) बताए गए। विकास जैन के पास से विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल, एक एलईडी टीवी, एक रिकॉर्डर, एक कॉन्फ्रेंस बॉक्स, और नगदी 1,000 रुपये जब्त किए गए। वहीं, अंकित सिंह के पास से एक सैमसंग मोबाइल, एक कॉन्फ्रेंस बॉक्स, एक रजिस्टर और नगदी 1,500 रुपये जब्त किए गए।
सटोरियों ने पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों, संदेश जैन और विनोद मराठे, के बारे में बताया जो पुलिस को देखकर फरार हो गए थे। आरोपी पिछले 2 महीनों से ऑनलाइन रेडी अन्ना एप, फेसबुक, और इंस्टाग्राम का उपयोग कर आईपीएल का सट्टा खिला रहे थे और 20 प्रतिशत कमीशन के साथ प्रतिदिन 5,000-10,000 रुपये कमाते थे। शेष 80 प्रतिशत रकम ऑनलाइन आईडी रेडी अन्ना देने वाले बुकी को जाती थी। आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट और 66 डी आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।