Jabalpur:समीम कबड्डी के गोदाम से फिर मिले एक्टिव सेल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। खजरी खिरिया बाईपास स्थित रजा मेटल समीम कबाड़ी के कबड़ाखाने से आज सुबह 5 बजे एलपीआर एवं सीओडी के अफसर एक्टिव सेल (सक्रिय बम) कबाड़ खाने बरामद करके ले गए है। पुलिस व्यवस्था के बीच अवसर अपने साथ यह एक्टिव सेल लेकर गए हैं। पूर्व में भी ए.एन.आई द्वारा यहां पर बचे हुए कबाड़ का विस्फोट करके यहां के बचे हुए एक्टिव सेल का कबाड़ विनष्टीकरण कर दिया गया था। वही समीम कबड्डी पुलिस की पहुंचे दूर है। उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है समीम कबाड़ी पर कई थानों में मामले दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post