दैनिक संध्या बन्धु। लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया चौथे चरण में पहुंच चुकी है। अब तक तीन चरण में 282 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं, गुजरात की सूरत सीट से भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुनवा जीत चुका है। सोमवार को 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। इस चरण में कुल 1717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।अब तक के चुनावों में मत प्रतिशत चर्चा का बड़ा विषय रहा है। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर देरी से वोटिंग के आंकड़े देने का आरोप लगाया जिसका आयोग आयोग ने खंडन किया। वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि विपक्ष ने तीन चरणों में हार मान ली है।
Election 2024:शुरुआती सुस्ती के बाद तीसरे चरण में मतदाताओं ने पाटा कम मतदान का अंतर, क्या अब निकलेंगे 2019 से आगे?
byEditor In Chief
-
0