Election 2024:शुरुआती सुस्ती के बाद तीसरे चरण में मतदाताओं ने पाटा कम मतदान का अंतर, क्या अब निकलेंगे 2019 से आगे?

दैनिक संध्या बन्धु लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया चौथे चरण में पहुंच चुकी है। अब तक तीन चरण में 282 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं, गुजरात की सूरत सीट से भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुनवा जीत चुका है। सोमवार को 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। इस चरण में कुल 1717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अब तक के चुनावों में मत प्रतिशत चर्चा का बड़ा विषय रहा है। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर देरी से वोटिंग के आंकड़े देने का आरोप लगाया जिसका आयोग आयोग ने खंडन किया। वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि विपक्ष ने तीन चरणों में हार मान ली है।

चौथे चरण में कहां कितनी सीटों पर मतदान है? जहां मतदान है वहां 2019 में के नतीजे कैसे थे? पिछले चुनाव में इन सीटों पर कहां कितनी वोटिंग हुई थी? इस बार चरण-वार मतदान के आंकड़े क्या कहते हैं? 2019 में तुलना में इस बार कैसे हो रहा मतदान?


चौथे चरण में कहां कितनी सीटों पर वोटिंग होना है?

चौथे दौर में आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी वोटिंग होना है।

चौथे चरण में जहां वोटिंग होना है वहां 2019 में क्या हुआ था?

चौथे दौर में जिन 96 सीटों पर मतदान है उनमें 2019 में सबसे ज्यादा 42 पर भाजपा जीती थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के 22 सांसद चुनकर संसद पहुंचे थे। इसके अलावा बीआरएस ने नौ और कांग्रेस ने छह सीटें जीती थीं।


96 सीटों में कहां कितनी वोटिंग हुई?


चौथे दौर में जिन 96 सीटों पर मतदान है उनमें 2019 में 69.12% मतदान दर्ज किया गया था। राज्यवार आंकड़े देखें तो 2019 में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर कुल 82.88% वोटिंग हुई थी। वहीं जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर महज 14.43% लोगों ने वोट किया था। सीटवार आंकड़े देखें तो आंध्र प्रदेश की बापतला सीट पर सबसे ज्यादा 86.47% वोटिंग हुई थी। वहीं जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर मात्र 14.43% लोगों ने मतदान किया था।

2019 में तुलना में इस बार कैसे हो रहा मतदान?

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। 2019 में इन 102 सीटों 69.96 फीसदी वोट पड़े थे जबकि इस बार 66.14% मतदान हुआ है। दूसरे दौर में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में इन 88 सीटों पर कुल 70.09 फीसदी मतदान हुआ था जबकि इस बार का आंकड़ा 66.71% रहा। यहां ध्यान देने वाली बात है कि मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जबकि अन्य 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान कराया गया था।

11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीट

11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हुआ था। इन 93 सीटों पर 2019 में कुल 66.89% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था जबकि इस बार 65.68% वोटिंग हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post