Jabalpur:आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने भुगतान न होने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। आशा उषा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया हर वर्ष अप्रैल माह में बजट आ जाता है। लेकिन इस बार बजट आने के बाद भी लगातार उनका भुगतान के लिए भटकाया जा रहा है। एल्गिन अस्पताल में आशा कार्यकर्ता किसी महिला को लेकर अस्पताल आती है तो वहां पर उपस्थित नर्सों द्वारा उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं किया जाता है। उनका भुगतान शीघ्र कराया जाए एवं कलेक्टर साहब अपनी उपस्थिति में जिला अस्पताल एवं एल्गिन अस्पताल में उपस्थित स्टाफ को समझाइए कि उनके साथ सही व्यवहार किया जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post