दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल पुलिस थाना में एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 17 मई 2024 को रात लगभग 11:15 बजे, अरविन्द भार्गव (उम्र 48 वर्ष) जो कमला भण्डार के पीछे कटरा में निवास करते हैं, ने एक FIR दर्ज कराई।
उनकी रिपोर्ट के अनुसार, वह गिफ्ट गैलरी के संचालक कमलेश विश्वकर्मा से माडूलर किचन का काम करवाने के लिए संपर्क किया था। बातचीत के बाद, दिनांक 17 मई 2024 को दोपहर 1:21 बजे, उन्होंने अपनी पत्नी रितु भार्गव के मोबाइल से कमलेश विश्वकर्मा को गूगल पे के माध्यम से एक लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।
हालांकि, कमलेश विश्वकर्मा ने माडूलर किचन का काम नहीं कराया और धन लेने में टालमटोली की। इस मामले में, अरविन्द भार्गव ने कमलेश विश्वकर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी के अपराध में FIR दर्ज करवाई है। अधारताल पुलिस द्वारा धारा 406 (विश्वासघात) भादवि के अपराध के तहत जाँच शुरू दी गई है।