दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट में आज दिनांक 18 मई 2024 को रात लगभग 2 बजे हीरा रैकवार (उम्र 24 वर्ष) निवासी ग्राम तेवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17 मई 2024 को रात लगभग 11:30 बजे वह और शुभम गोटिया अपनी मोटर सायकल से धीरज पटैल को घर छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे कुलाने मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास पहुँचे, वहां संजू गोटिया और दुर्गेश गोटिया खड़े थे। संजू गोटिया ने उन्हें रोका और मोटर सायकल मांगने लगा। जब हीरा रैकवार ने मोटर सायकल देने से मना किया, तो दोनों गाली-गलौज करने लगे।
हीरा रैकवार ने जब गाली देने से मना किया, तो संजू गोटिया ने किसी धारदार वस्तु से हीरा के सिर में आंख के पास और गर्दन में चोट पहुंचाई। दुर्गेश ने भी हाथ मुक्कों से मारपीट की। बीच बचाव करने आए शुभम गोटिया और धीरज पटैल को भी नहीं बख्शा गया। संजू गोटिया ने शुभम की पीठ में धारदार वस्तु से वार किया और दोनों को जान से मारने की धमकी दी।
घटना की रिपोर्ट पर थाना भेड़ाघाट पुलिस ने धारा 294, 323, 324 , 341, 50, और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है। घायल हीरा रैकवार और शुभम गोटिया का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।