दैनिक सांध्य बन्धु। करीब 24 करोड़ व्यूज 8 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स और 7 करोड़ से ज्यादा नए चाहने वाले पिछले 1 महीने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जुमलेबाजी के दौर में जनता की बात करने वाले राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर नया इतिहास रचा है। 18 से 30 साल के युवाओं मैं राहुल गांधी का क्रेज सबसे ज्यादा देखा गया पिछले 30 दिनों के आंकड़े यह बताते हैं, कि देश के युवाओं को राहुल गांधी के 5 न्याय और 25 गारंटी पर भरोसा करते हैं।
कांग्रेस के न्याय पत्र पर जनता को भरोसाकांग्रेस के न्याय पत्र पर देश की जनता ने भरोसा जताया चुनावी माहौल में जहां एक ओर कांग्रेस देश के उज्जवल मुद्दों की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी नफरत और भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल के यह आंकड़े बता रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात देश सुना नहीं चाहता है। महिलाएं,युवा,किसान,मजदूर और हर वर्ग को यह समझ में आ गया है कि उनकी परेशानियों का समाधान राहुल और कांग्रेस ही कर सकती है। पिछले तीन चरणों में हुआ मतदान भी इस बात का सबूत है।
Tags
national