दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर द्वारा स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक और कदम आगे बढ़ते हुए, आज शाम 5:00 बजे कलेक्टर के समक्ष खुली सुनवाई होगी। जिसमें स्कूल संचालक एवं प्रबंधन के सामने ही जिसको जो शिकायत हो वह अपनी शिकायत कर सकंगे। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शाम 5:00 बजे आज पहली पहली सुनवाई में क्राइस्टचर्च स्कूल,ज्ञान गंगा आर्चिड इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल वर्ल्ड कटंगा एवं तिलवारा घाट,सत्य प्रकाश स्कूल पनागर,चैतन्य टैक्नो और नालंदा स्कूल धनवंतरी नगर से संबंधित शिकायतें सुनी जाएगी। जिसमें शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित स्कूलों के संचालक एवं प्राचार्य प्रबंधक उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने इन स्कूलों के अभिभावकों से अनुरोध किया है अगर उनको स्कूलों से किसी भी प्रकार की शिकायत है तो बिना भय एवं निडर होकर यहां आकर अपनी बात रखे।
Tags
jabalpur