Jabalpur news: शराब पीकर गाड़ियों के कांच तोड़ने वाले दरोगा निलंबित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कल तिलहरी में एक सोसाइटी में शराब पीकर हंगामा करते हुए दरोगा संजय भलावी ने कई लग्जरी गाड़ियों के कांच पत्थर से तोड़ दिए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद अनिल सिंह कुशवाहा ने छिंदवाड़ा के चौरई थाना में पदस्थ संजय भलावी को निलंबित कर दिया है। 

अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनके संज्ञान में वीडियो आते ही उन्होंने संजय भलावी के खिलाफ कार्रवाई की। संजय भलावी को इससे पहले भी 2021 में जबलपुर के गोसलपुर थाना में पदस्थ रहते हुए निलंबित किया गया था। उस समय के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने एक मर्डर केस के दौरान संजय भलावी को फोन नहीं उठाने और शराब पीकर रेस्ट हाउस में पाए जाने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। 

संजय भलावी का ट्रैक रिकॉर्ड इससे पहले भी विवादित रहा है। वह जबलपुर के संजीवनी नगर थाना, सिविल लाइन थाना, और गोसलपुर में पदस्थ रह चुके हैं। उनका इस तरह का आचरण पुलिस विभाग और समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। 

संबंधित घटनाएं और कार्रवाई:

- 2021 में निलंबन: जबलपुर में गोसलपुर थाना में पदस्थ रहते हुए,

संजय सिंह भलावी को निलंबित किया गया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मर्डर केस की जांच के दौरान संजय भलावी को फोन नहीं उठाने और शराब के नशे में रेस्ट हाउस में पाए जाने के कारण उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था।

- वर्तमान घटना: तिलहरी की एक सोसाइटी में शराब के नशे में हंगामा करते हुए संजय भलावी ने कई लग्जरी गाड़ियों के कांच पत्थर से तोड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद अनिल सिंह कुशवाहा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय भलावी को निलंबित कर दिया।

संजय भलावी का निलंबन एक महत्वपूर्ण कदम है जो पुलिस विभाग की साख और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक था। पुलिस विभाग के अधिकारी के इस प्रकार के आचरण से विभाग की छवि धूमिल होती है और जनता का विश्वास कमजोर होता है। इसलिए ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई आवश्यक होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post