दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। डिजायर कार में परिवहन कर ले जायी जा रही 1650 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी पाटन नवल सिंह आर्य ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 6013 मे भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हुयीं हैं कार जबलपुर तरफ से पाटन की ओर आ रही है। सूचना बताये अनुसार नाका नम्बर 2 हनुमान के पास दबिश दी तभी सामने से मुखबिर द्वारा बतायी हुयी डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 6013 आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया कार चालक तेज रफ्तार से चलाते हुये नाका नम्बर 2 से पाटन कस्बे की ओर भागा जिसका पीछा करते हुये नगर परिषद पाटन के सामने मैदान में रोका गया, कार चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मयंक मन्नेवार उम्र 35 वर्ष निवासी पंचशील नगर ज्ञान विहार साई बाबा मंदिर के पीछे गोरखपुर बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये कार को चैक करने पर ड्रायवर के पीछे वाली सीट 24 कार्टून एवं डिक्की में 09 खाकी रंग के कार्टून रखे मिलें प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव देशी शराब के कुल 1650 पाव कीमती लगभग 1 लाख 65 हजार रूपये के रखे मिले। आरोपी मयंक मन्नेवार के कब्जे से कुल 1650 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त डिजायर कार जप्त करते हुये आरोपी मयंक मन्नेवार के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।