दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी विप्र बंधु एवं सभी ब्राह्मण संगठन है उनके द्वारा भगवान परशुराम जो विष्णु के आठवें अवतार थे उनका प्रकोटोत्सव मनाने के लिए संस्कारधानी में विविध आयोजन किया जा रहे हैं।
विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी
सर्व ब्राह्मण एकता मंच के द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा मालवीय चौक से निकल जाएगी जिसमें ढोल नगाड़ों के साथ संत गण एवं शहर के विप्र संगठन भी शामिल होंगे। इस शोभा यात्रा के लिए जगह-जगह स्वागत मंच भी लगाए जाएंगे। शोभा यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में विप्र जनों के शामिल होने की अपिल पं.योगेंद्र दुबे,पं.राम दुबे,पं.सौरभ शर्मा,पं.अतुल बाजपेयी,पं.अयोध्या तिवारी,पं.अमरीश मिश्रा,पं.संतोष दुबे,पं.मनीष चंसोरिया,पं.कपिल दुबे,पं.राजेश द्विवेदी,पं.श्याम दुबे,पं.प्रशांत तिवारी,पं.राजेश पाठक आदि ने की है।
Tags
jabalpur