दैनिक सांध्य बन्धु। इंदौर कोर्ट में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने पक्ष में फैसला न आने से नाराज होकर जज पर जूते की माला फेंक दी। घटना के बाद वकीलों और कोर्ट के बाबुओं ने मिलकर उस युवक की जमकर पिटाई की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
एम जी रोड थाना पुलिस के अनुसार, सलीम नामक युवक का जमीन का मामला कोर्ट नंबर 40 में जिला न्यायालय में विचाराधीन था। यह मामला पिछले 13 साल से कोर्ट में चल रहा था और हाल ही में इसका फैसला आया, जो सलीम के खिलाफ था। जैसे ही सलीम को यह फैसला सुनाया गया, उसने पहले से अपने पास छुपा कर रखी जूते की माला निकालकर जज की तरफ फेंक दी।
इस घटना के बाद, कोर्ट में मौजूद वकील और बाबुओं ने सलीम की पिटाई शुरू कर दी। बड़ी मुश्किल से पुलिस मौके पर पहुंची और सलीम को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस द्वारा सलीम से इस हरकत के पीछे की वजह और अन्य जानकारी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Tags
madhya pradesh