दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भांजा शाहबाज खान की पुलिस रिमांड खत्म जो काफी दिनों से अनेक मामलों में फरार चल रहा था। सूत्रों के अनुसार यह कल कोर्ट में पेश हुआ था। शाहबाज को ओमती पुलिस द्वारा 1 दिन की डिमांड पर लिया गया था। उसने कहां-कहां फरारी कटी और सहयोग किन-किन लोगों ने किया इस पर पूछताछ की गई है।
Jabalpur News: हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भांजे की पुलिस रिमांड खत्म
byEditor In Chief
-
0
