दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आगा चौक सर्वोदय नगर में बिजली विभाग के लाइनमैन देवेंद्र पटेल और आउटसोर्स कर्मचारी विष्णु पर शराब के नशे में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार, दिन के समय बिजली कर्मी पेड़ काटने गए थे और उन्होंने लाइट बंद कर पेड़ काटना शुरू किया था। कुछ असामाजिक तत्वों ने इसका विरोध किया, जिससे बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। यह कोई पहली घटना नहीं है; कुछ दिनों पूर्व में भी स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए राजीव नगर चेरीताल बस्ती में क्षेत्रीय लोगो ने बिजली कर्मियों पर विरोध किया था। जनता का मानना है कि स्मार्ट मीटर से अनाप-शनाप बिजली का बिल आएगा और उसका भार उनके जेब पर पड़ेगा।
इस मामले पर दैनिक सांध्य बन्धु द्वारा बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा से बात की गई। उन्होंने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित बिजली कर्मियों के साथ है । कांग्रेस पार्टी और वह ऐसे असामाजिक तत्वों और उनकी गतिविधियों का सख्त विरोध करते है। इस प्रकार की घटनाएं समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। अपराधियों को शीघ्र अति शीघ्र पुलिस प्रशासन जेल भेजे। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
बिजली कर्मियों के साथ मारपीट वीडियो देखे:
Tags
jabalpur