दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों और पेट्रोल पंपों पर जांच कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में, बरौदा चौराहे पर एक तीन मंजिली अस्पताल को सील किया गया है। यह अस्पताल डॉ संध्या पांडे द्वारा चलाया जा रहा था, जो होम्योपैथिक डिग्री धारित हैं, लेकिन उन्होंने अलोपैथिक इलाज कर रहे थे। जिला कलेक्टर द्वारा नोटिस जारी कर उन्हें जिला अस्पताल विक्टोरिया में पेश होने का आदेश दिया गया है। अस्पताल में होम्योपैथिक दवाओं की कमी दर्ज की गई और इसे स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा द्वारा कलेक्टर के आदेश के तहत सील कर दिया गया है।
Tags
jabalpur