Jabalpur News: खाद्य विभाग और आरपीएफ की टीम ने अवैध वेंडर से बड़ी मात्रा में गुणवत्ताहीन खाना जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खाद्य विभाग और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास लगी एक बस्ती में अवैध रूप से खाना बनाने वाले वेंडर से दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में गुणवत्ताहीन खान जप्त किया। इस खाना को फिर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी बेचा जाता था।

आरपीएफ को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के आसपास के कुछ लोग खाना बनाकर चोरी छुपे रेल पटरी से स्टेशन और फिर ट्रेन में चढ़ते हैं और उस खाना को यात्रियों को बेचा करते हैं। इस सूचना के बाद टीम ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर बस्ती में कार्रवाई की। जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार, अवैध वेंडरों के पास किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं था। यह लोग खाना बनाने वाले अवैध वेंडर थे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जिला खाद्य अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के अनुसार, इन अवैध वेंडरों ने खाना बनाकर बेचा, जिससे जानकारी होने पर खाद्य विभाग और आरपीएफ ने इसे जप्त किया। जिला खाद्य विभाग ने खाने का सैंपल लेकर उसे लैब टेस्ट के लिए भेजा है।

इस कार्रवाई के बाद से अवैध वेंडर में हड़कंप मचा हुआ है और कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post