Jabalpur News: एसडीएम ने दूत भेजकर मंगाई शराब एमआरपी से मंहगी मिली प्रकरण दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन ने व्यावसायिक इकाईयों और संस्थानों में नियामकों के अनुपालन के मामले में एसडीएम और अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में जांच दल की गठन की। शुक्रवार को एसडीएम शहपुरा पीयूष दुबे के नेतृत्व में गठित दल ने कंपोजिट मदिरा दुकान शहपुरा-1 का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मदिरा का विक्रय मूल्य से अधिक पर किया जा रहा था, जिसके कारण इस शराब दुकान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

एसडीएम शहपुरा ने बताया कि कार्रवाई के पहले इस शराब दुकान से एक व्यक्ति को टेस्ट परचेज के तौर पर शराब खरीदवाई गई थी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान शराब दुकान संचालक द्वारा नौकरनामा और दैनिक विक्रय आमद पंजी भी जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई। इन कमियों के कारण इस कंपोजिट मदिरा दुकान के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, और जवाब प्रस्तुत करने के लिए सात दिवस का समय दिया गया है। 

इस कार्रवाई में तहसीलदार शहपुरा, पुलिस अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक और जांच दल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post